CBI Raid IAS Officer : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां CBI ने IAS अधिकारी राजीव रंजन के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है।
CBI Raid IAS Officer : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां CBI ने IAS अधिकारी राजीव रंजन के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है।
CBI की टीम आईIAS एएस अधिकारी के जम्मू, वाराणसी, पटना और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है।जम्मू-कश्मीर के चर्चित फर्जी बंदूक घोटाला मामले में आईएएस राजीव रंजन का नाम सामने आया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया था और बाद में सरकार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।
IAS अधिकारी राजीव रंजन पर नियमों की अनदेखी कर गलत लोगों को बंदूक के लाइसेंस जारी करने का आरोप है। मामला 2012 से 2016 के बीच जम्मू-कश्मीर में 2.74 लाख बंदूक के लाइसेंस जारी करने से जुड़ा है। इस पूरे प्रकरण में बड़ी मात्रा में धन उगाही की गई। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी राजीव रंजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ