Patna News : गुरुवार को घर से केंद्रीय विद्यालय, कैंट, दानापुर, पटना के लिए निकली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा खुशी कुमारी का शव शुक्रवार को जमालपुर में ट्रैक के पास मिला।

Patna News : छात्रा के शरीर पर चोट के निशान थे और उसके हाथ-पैर टूटे हुए थे। घटनास्थल पर उसका स्कूल बैग और आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक छात्रा खुशी कुमारी के भाई अंशु ने बताया कि गुरुवार को जब काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो दानापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। देर रात किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास उसका शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर खुशी के पिता और झारखंड सैप में तैनात पूर्व सैनिक अमरेश कुमार संबंधित थाने पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर घर लौट आए। अमरेश कुमार अपने परिवार के साथ शाहपुर के नूरपुर चांदमारी स्थित मकान में रहते हैं। दो बहनों में खुशी सबसे छोटी थी। खुशी दानापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी।
गुरुवार की सुबह हर दिन की तरह वह करीब 7 बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजन रात में ही दानापुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई. सबके मन में एक ही सवाल है कि खुशी दानापुर से जमालपुर कैसे पहुंची?
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ