President In Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रही हैं। वह PMCH के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रही हैं। इसके अलावा वह कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकती हैं।
President In Draupadi Murmu : President In Draupadi Murmu आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सोमवार से ही पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, गांधी मैदान और जेपी पथ (मरीन ड्राइव) जैसे इलाकों में देर रात तक पुलिस की सघन गश्त और चेकिंग जारी रही।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान, अटल पथ, जेपी गंगा पथ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार दोपहर को उनके काफिले का रिहर्सल भी किया गया।
जानिए राष्ट्रपति के दो दिवसीय पटना दौरे में क्या है कार्यक्रम।
दरअसल, राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में शामिल होने पटना आ रही हैं। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह कार्यक्रम राजधानी के बापू सभागार में होना है। इसके बाद वह रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगी। बुधवार की सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी। PMCH के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार पहुंच चुके हैं।
11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर आगमन
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार President In Draupadi Murmu मंगलवार को सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्री और आला अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से गांधी मैदान के पास बापू सभागार पहुंचेंगी, जहां PMCH का शताब्दी समारोह चल रहा है।
आज दोपहर 12.15 बजे President In Draupadi Murmu बापू सभागार में PMCH शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों का बड़ा जमावड़ा लगने वाला है। बिहार ही नहीं देश-विदेश से PMCH के करीब 3500 पूर्व छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। राष्ट्रपति करीब सवा घंटे तक PMCH के शताब्दी समारोह में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। शताब्दी समारोह के संचालन समिति के संयोजक डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ-साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।
तख्त हरमंदिर भी जाएंगे राष्ट्रपति
President In Draupadi Murmu पटना शहर में सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल तख्त हरमंदिर साहिब भी जा सकते हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का तख्त हरमंदिर साहिब जाने का कार्यक्रम संभावित है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वहां भी तैयारियां कर ली गई हैं।
राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी
PMCH के शताब्दी समारोह और तख्त हरमंदिर साहिब के दर्शन के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना होंगी। शाम को वह बिहार के कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात कर सकती हैं। मंगलवार को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
बता दें कि बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल PMCH 100 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है। 25 फरवरी 2025 को PMCH 100 साल पूरे करेगा। शताब्दी समारोह को लेकर पटना के बापू सभागार में 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ