Siwan Crime News : सीवान के भगवानपुर हाट में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण दुकान से 16 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। ग्रामीणों ने जब बदमाशों को घेरा तो वे हवाई फायरिंग करते हुए आभूषणों से भरा बोरा छोड़कर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
Siwan Crime News : सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण दुकान से 16 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। घटना के दौरान जब बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया तो वे हवा में फायरिंग करने लगे और लूटे गए आभूषणों से भरा बोरा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
भगवानपुर गांव के अच्छेलाल साह ने अपने घर में ही आभूषण की दुकान खोल रखी थी। दोपहर करीब ढाई बजे अच्छेलाल साह ने CCTV कैमरे में देखा कि दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान की ओर आ रहे हैं। खतरा भांपकर वह बाहर निकलने लगे, लेकिन तभी एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और दुकान के अंदर जाने का इशारा किया। इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार दो और बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी।
बदमाशों ने दुकान में रखे सारे सोने के जेवर (200 ग्राम से ज्यादा) एक बोरे में भरे और भाग निकले। बदमाशों के जाते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पथराव शुरू किया तो बदमाश लूट का भारी बोरा लेकर भाग नहीं पाए। आनन-फानन में उन्होंने जेवर सड़क पर बिखेर दिए, लेकिन कुछ जेवर एक छोटी पोटली में समेटकर भागने में कामयाब हो गए। खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने हवा में फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. दुकान में लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ