Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में दुल्हन ने इसलिए शादी से इनकार कर दिया क्योंकि उसे दूल्हे के परिवार की ओर से लाए गए कपड़े पसंद नहीं आए। माला बदलने के बाद शुरू हुआ विवाद पुलिस तक पहुंच गया। आखिरकार 40 हजार रुपए लेकर मामला शांत हुआ।
Muzaffarpur News : आमतौर पर शादियों में लड़का-लड़की की जोड़ी, खाना-पीना और नाच-गाना ही चर्चा का विषय होता है, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही निकला। मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र के बंदी गांव में सोमवार की रात एक दुल्हन ने ऐसा हंगामा मचाया कि शादी कैंसिल हो गई। वजह? लड़के पक्ष की ओर से लाए गए कपड़े।
शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। धूमधाम से बारात आई, वरमाला भी हुई और बाराती भी खाना खाकर तृप्त हो गए। दूल्हा मंडप में पहुंच चुका था और शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं। तभी दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष द्वारा लाए गए कपड़ों को देखा और पूरा मामला बदल गया। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। फिर मामला बिगड़ता देख दूल्हे पक्ष के लोगों ने भी भागने की कोशिश की।
लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और करीब आधा दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लड़की पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा. जब मामला हाथ से निकलने लगा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से 40 हजार रुपये लिए और बंधक बनाए गए बारातियों को छोड़ा.
जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर पकड़ी निवासी हरिहर राम के पुत्र विकास कुमार की शादी बंदी गांव की आशा कुमारी से तय हुई थी। सोमवार की रात शादी के लिए बाराती आए थे। वरमाला की रस्म तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब मंडप में शादी की रस्मों के लिए वर पक्ष द्वारा लाए गए कपड़े खराब दिखे तो दुल्हन और उसके परिजन भड़क गए। उन्हें वर पक्ष द्वारा लाए गए कपड़े इतने खराब लगे कि शादी से इनकार कर दिया गया।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ