Traffic Challan : पटना की तर्ज पर अब सभी बड़े शहरों में पुलिसकर्मी कैमरे की निगरानी में ई-चालान काटेंगे। इसके लिए एक हजार बॉडी वॉर्न कैमरे खरीदे जाएंगे।
Traffic Challan : बिहार में ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। पटना की तर्ज पर अब सभी बड़े शहरों में पुलिसकर्मी कैमरे की निगरानी में ई-चालान काटेंगे। इसके लिए एक हजार बॉडी वॉर्न कैमरे खरीदे जाएंगे। बॉडी वॉर्न कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नजर रखेंगे और ई-चालान काटा जाएगा। इस कदम का उद्देश्य ई-चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
मालूम हो कि फिलहाल ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को करीब 500 बॉडी वॉर्न कैमरे दिए गए हैं। एक हजार नए बॉडी वॉर्न कैमरे आने के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया समेत अन्य बड़े शहरों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस नजर आएंगे। ट्रैफिक अनुपालन में लगे पुलिसकर्मी और अधिकारी अपनी वर्दी पर बॉडी वॉर्न कैमरे लगाकर ड्यूटी करेंगे। इसके बाद अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस पुलिसकर्मी हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD) के जरिए ई-चालान काटेंगे।
यहां बॉडी वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराने का उद्देश्य ई-चालान जारी करने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है। अक्सर लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर डरा-धमकाकर चालान काटने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में चालान की पूरी प्रक्रिया बॉडी वॉर्न कैमरे से रिकॉर्ड की जा सकेगी। अगर कोई व्यक्ति पुलिस के दुर्व्यवहार या अवैध वसूली की शिकायत करता है और उस दौरान पुलिसकर्मी का बॉडी वॉर्न कैमरा बंद पाया जाता है, तो पुलिसकर्मी को दोषी माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ