Bihar Police : बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को अपनी महिला सहकर्मी कांस्टेबल से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों में हर रोज इशारों-इशारों में बातचीत होती थी।
Bihar Police : जब कोई प्यार के नशे में होता है तो उसे अपनी प्रेमिका की आंखों में ही सबकुछ नजर आता है। उस दौरान न तो प्रेमी को समझ आता है और न ही प्रेमिका को कि उसके कदम आत्मघाती साबित हो सकते हैं। दोनों ही बस एक दूसरे के आगोश में समा जाना चाहते हैं। लेकिन, इस दौरान वक्त और रीति-रिवाज ऐसे बदलते हैं कि मामला थाने तक पहुंच जाता है और फिर यह पवित्र रिश्ता टूटने लगता है। ऐसे में आज हम आपको पुलिस विभाग से जुड़ी एक कहानी बताने जा रहे हैं। इसमें कहानी एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल से जुड़ी है।
दरअसल, बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को अपनी महिला सहकर्मी कांस्टेबल से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। हर रोज वे इशारों में एक-दूसरे का हालचाल पूछने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे प्यार बढ़ता गया और अब वे मोबाइल फोन पर इशारों में बात करने लगे और चोरी-छिपे मिलने भी लगे और साथ जीने-मरने की कसमों का सिलसिला भी शुरू हो गया।
इसके बाद इंस्पेक्टर अपनी मीठी-मीठी बातों में महिला कांस्टेबल के साथ इस कदर उलझ गया कि वह खुद को रोक नहीं पाई और इंस्पेक्टर के आलिंगन में समा गई। अब इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। अब अपनी जरूरतें पूरी होने के बाद उसने महिला कांस्टेबल को ठगना शुरू कर दिया। इसके बाद अब यह मामला थाने पहुंच गया है और महिला कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर पर उसे बहला-फुसलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। चलिए अब इस मामले की असली खबर पर आते हैं।
यह मामला बिहार के जमुई जिले का है जहां क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने सीनियर अधिकारी धीरज कुमार सुमन (इंस्पेक्टर) पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने और यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पीड़ित महिला कांस्टेबल का कहना है कि जब वह ट्रैफिक थाने में तैनात थी, तब उसके सीनियर अधिकारी धीरज कुमार सुमन (इंस्पेक्टर) ने ऑफिस के काम के लिए उसके साथ नंबर का आदान-प्रदान किया था.
इसके बाद आरोपी महिला कांस्टेबल को अक्सर फोन करने लगा। उसके बाद एक दिन यह दरोगा अचानक महिला कांस्टेबल के किराए के मकान में पहुंच गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी की बात कहकर महिला कांस्टेबल का यौन शोषण करने लगा। उसने महिला कांस्टेबल से ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर लाखों रुपए भी खर्च करवाए और उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न भी करने लगा। इतना ही नहीं जब महिला कांस्टेबल गर्भवती हो गई तो धीरज कुमार सुमन ने अपनी बहन की शादी की बात कहकर उसे जबरन दवा खिला दी और उसका गर्भपात भी करवा दिया।
इधर, इस मामले में महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी का कहना है कि महिला कांस्टेबल के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब इस मामले की पुलिस महकमे में खूब चर्चा हो रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह दारोगा ट्रैफिक महकमे में ‘कृष्ण-कन्हैया’ के नाम से जाना जाता है. इसने अब तक दो से तीन लड़कियों से प्यार का वादा किया है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ